¡Sorpréndeme!

Priyanka Gandhi के Personal Secretary ने की Journalist से बदसलूकी | वनइंडिया हिंदी

2019-08-14 329 Dailymotion

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra has finally commented on the Centre's decision to scrap Article 370 in Jammu and Kashmir and bifurcate the state into two Union territories. She termed the move as "unconstitutional" and undemocratic during her visit ..her Personal Secretary assaulted the media person

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव पहुंचीं थीं। यह वही गांव है जहां 17 जुलाई को हुए नरसंहार में 10 लोगों की मौत और 28 घायल हो गए थे। इसी दौरान प्रियंका वाड्रा के इस दौरे को कवर कर रहे एक मीडियाकर्मी से उनके निजी सचिव संदीप सिंह ने मारपीट और अभद्रता कर दी। खास बात रही कि यह सारा घटनाक्रम प्रियंका के सामने ही हुआ। कांग्रेस नेता ने मीडियाकर्मी को ठोंक देने तक की धमकी दे डाली। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

#PriyankaGandhi #Article370 #Sonbhadravillage